कागज़ मोवीए का रिव्यु हिंदी में
Kaagaz movie review in hindi
"कागज़ " ये फ़िल्म भरतलाल के ज़िन्दगी के ऊपर बनाई गई है। भरतलाल का पूरा नाम लाल बिहारी है। भरतलाल एक आम आदमी है जो अमिलो गावँ उत्तरप्रदेश में रहता है और बैंड मास्टर का काम करता है।
फ़िल्म की कहानी:- भरतलाल जो बैंड मास्टर का काम करता है। वो अपना दुकान बड़ा करना चाहते हैं जिसके लिए उनको पैसों की ज़रूरत पड़ती है , पैसों के लोए भरतलाल बैंक जाते है लोआन के लोए पर बैंक वालों ने उन्हें कीच गिरवी रखने को कहते हैं और भरतलाल को अपनी पुश्तैनी ज़मीन की याद आती है, और वो अपने चाचा चाची के पास जाते हैं और उनके चाचा चाची ने जायदाद के लिए भरतलाल को मारा हुआ घोषित कर दिया था और भरतलाल की डेथ सर्टिफिकेट भी निकलवा दी थी।
Pankaj tripathi comedy movie
यह पूरी फिल्म इसी पे है कोसे भरतलाल पूरी ज़िंदगी संघर्ष करते हैं अपने आप को ज़िंदा साबित के लोए ।
यह फ़िल्म 7जनुअरी2021 को रिलीस हुई थी zee5 app पे और इसके डायरेक्टर है सतीश कौशिक और प्रोड्यूस कोय है सलमान खान फिल्म्स ने।
Cast(कास्ट):-
1. पंकज त्रिपाठी
2.सतीश कौशिक
3.मोनाल गज्जर
4.मिटा वशिष्ट और कई।
"आप किसी को मारोगे तोह आप क्रिमिनल कह लाओगे अगर आप किसी को कागज पे मारोगे तो न लाश होगी न ही आप क्रिमिनल कह लाओगे।"
--भरतलाल --
No comments:
Post a Comment