Hello Mini web series review in Hindi..

Hello mini web series review in hindi

हेलो मिनी वेबसेरिएस रिव्यु हिंदी मैं !

Hello mini web series review in hindi , हेलो मिनी वेबसेरिएस रिव्यु हिंदी मैं !

हेलो मिनी एक सस्पेंस वेब सीरीज है जो के एक हॉरर फिल्म के जैसे दिखेगी लेकिन इतनी भी हॉरर है नही। मिनी नाम की एक बंगाली लड़की है जो मुम्बई में काम करती है और उधर एक इंसान उसपे नज़र रखता है उसके हर काम पे नज़र रखता है, वो क्या करती है, कहाँ जाती है और उसे हर बार एक नया टास्क देता है। जब भी मिनी पुलिस को कंप्लेंट करती है या फिर किसी को भी उस आमजन आदमी के बारे में बोलती है तोह कोई भी उसपे यकीन नही करता, क्यों कि कोई भी सबूत नही होता किसी न किसी मजबूरी के वजह से इसलौए हर बार मिनी को टास्क पूरा करना होता है। यह पूरी वेब सीरीज इसी पे बनाई गई है।

follow on instagram@_bollywood_vibes__

और इस वेब सीरीज के पूरे 3 सेअसोन्स है पहला सीजन मैं 15 एपिसोड है और दूसरा सीजन में 10 एपिसोड्स है और आखिर में सीजन 3 के 35 एपिसोड्स है। 

अगर हम बात करे पूरे सेअसोन्स के तोह सीजन 1 मज़ेदार था और सीजन 2 लगभग एच था लेकिन सीजन 3 की ज़रूरत ही नही थी, जब के वो सीजन 1 और सीजन 2 में ही पूरा कम्पलीट कर सकते थे।

इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है फारूक कबीर ने और प्रोड्यूसर्स है सृष्टि बहल आर्य, गोल्डय बहल समीर, नायर दीपक, सेगल और जयदेव बनर्जी ने। 

इस वेब सीरीज का 1 सीजन रिलीस हुआ था 1सत october2019 को और दूसरा सीजन हुआ था 26 febrauary 2021 में और सीजन 3 22 april2021 को रिलीस हुई थी।

यह वेब सीरीज mx player पे रिलीस हुई है आप इसी फ्री में देख सकते हो

Cast:-                   

1. अनुजहि जोशी

2. मृणाल दत्त

3. विनीत शर्मा

4. अंकुर राठी

5. प्रिय बनर्जी

6. अंशुल पांडेय

7. ताम्र देसोउज़

8. गौरव चोपड़ा

9. अंजुमन सक्सेना

10. अर्जुन अनेझ 

Download hello mini full web series 

  follow us on Instagram @_bollywood_vibes__

Tags 

Hello mini web series download. 

How to watch hindi web series for free . 

Hello mini web series review in hindi. 

No comments:

Post a Comment

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने हलीमे अपनी नाई कॉमेडी होरर फिल्म भूत बंगाल अनाउंस किया है !  हाली में आए रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि अक्...