रक्तांचल एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है । रक्तांचल वेब सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है जो 1980's के वक़्त परुवंचल गावँ में हुई थी जो उत्तरप्रदेश में है। इस वेब सीरीज में आपको क्राइम एक्शन देखने को मिलेगी जैसे मिर्ज़ापुर में थी। इस वर्ब सीरीज के सिर्फ एक ही सीजन रिलीस हुई है और इस सीजन के पूरे 9एपिसोड है। हर एपिसोड करीब 20-30 मिनट का है जो के mx player पे रिलीस हुई है 28 may2020 को। रक्तांचल वेब सीरीज के डायरेक्टर है ऋतं श्रीवास्तव और प्रोड्यूसर्स है महिमा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता और सशंक राय।
Mx player web series 2020
![]() |
इस वेब सीरीज की कहानी (story)
यह कहानी परुवंचल गावँ से शुरू होती है , जो के उत्तरप्रदेश में है। उस गावँ में वसीम खान नाम का बाँदा जो परुवंचल पे राज करता है उसके टक्कर में विजय सिंह नाम का बन्दा आता है, यह पूरी वेब सीरीज इन् दोनो के बीच मे है अभी इस कहानी को अधूरी दिखाई गई है पता नही सीजन2 कब आएगी।
रक्तांचल वेब सीरीज mx player पे रिलीस हुई है जो के फ्री है, और रक्तांचल वेब सीरीज imbd पे अछि रेटिंग मिली है।
Cast:-
1) क्रांति प्रकाश झा
2) निकितिन धीर
3) विक्रम कोच्चर
4) रोंजीनि चक्रोबॉर्थ्य
5) सौंदर्य शर्मा।
No comments:
Post a Comment