अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने हलीमे अपनी नाई कॉमेडी होरर फिल्म भूत बंगाल अनाउंस किया है ! 

हाली में आए रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी भी भूत बंगाल को ज्वाइन करने वाले है 


यानी भूत बंगाल में अक्षय कुमार के सात राजपाल यादव, परेश रावल, असरानी भी नज़र आने वाले हैं 

अक्षय कुमार और डॉयरेक्टर प्रियदर्शन ने पहले कुछ मजेदार फिल्माए ऑडियंस को दिए है जो आज भी पब्लिक को काफी पसंद हैं 

जैसे हेरा फेरी, भूल भुलैया, दे दना दन, और खट्टा मीठा।

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की हिस्टरी रही है, जब भी यह दोनो साथ में फिल्म करते है। था वो फिल्म फ्लॉप ही नही है 

था देखते हैं की यह फिल्म भूत बंगाल कैसी होती है 

यह फिल्म अगले साल 2025 में थियेटर्स मैं रिलीज होने वाली है ।


No comments:

Post a Comment

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने हलीमे अपनी नाई कॉमेडी होरर फिल्म भूत बंगाल अनाउंस किया है !  हाली में आए रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि अक्...